रक्षा बंधन कब मनाए ? Raksha Bandhan 2022 shubh muhurat 11 or 12 August complete Information.
Raksha Bandhan 2022 रक्षाबंधन श्रावणी उपाकर्म 11 अगस्त गुरु वार को शास्त्र सम्मत॥ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
आप सभी सनातन धर्म प्रेमियों को सादर प्रणाम तथा शुभ आशीर्वाद रक्षाबंधन को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है हिंदू धर्म की रक्षा एवं अखंडता को लेकर विद्वानों का कर्तव्य होता है कि हम एकमत होकर धर्म की रक्षा करें हिन्दू धर्म ग्रंथों का अध्ययन करने पर इस परिणाम में पहुंचेंगे की 11 अगस्त 2022 दिन गुरु वार 27 प्रविष्टे श्रावण को ही रक्षाबंधन पर्व शास्त्र सम्मत है ।
अतः सभी धर्म प्रेमियों को यह स्पष्ट कराने का प्रयास करता हूं कि रक्षाबंधन उपाकर्म संस्कार 11 अगस्त 2022 गुरु वार को ही क्यों मनाना चाहिए रक्षाबंधन एवं श्रावण उपाकर्म में मुख्यतः पूर्णिमा तिथि तथा श्रवण नक्षत्र का होना आवश्यक माना गया है इस दिन 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि 10:41 से प्रारंभ होकर पूरे दिन व्याप्त है जबकि श्रवण नक्षत्र प्रातः 6:54 से प्रारंभ हो जाएगा कई विद्वानों का इसमें प्रश्न है उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में उपाकर्म नहीं करना चाहिए किंतु उत्तराषाढ़ा दो मुहूर्त हो तो उसका दुष्प्रभाव होता है किंतु रक्षाबंधन के दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र प्रातः समाप्त हो जायेगा जबकि एक मुहूर्त 48 मिनट का होता है जो तथ्य यहां पर लागू नहीं है धर्मसिंधु में कहा गया है की यजुर्वेदियो के लिए नक्षत्रों की प्रधानता नहीं तिथि की प्रधानता देखी जाती है धर्म ग्रंथों के अनुसार भाद्रपद युक्त प्रतिपदा तथा धनिष्ठा नक्षत्र में उपाकर्म निषेध माना गया है।
11 अगस्त गुरुवार को पूरे दिन भद्रा व्याप्त है किंतु मकर राशि में होने से इसका वास पाताल लोक में माना गया है जो कि शुभ फल प्रदान करने में समर्थ होती है मुहूर्त मार्तंड में भी इसका प्रमाण है की स्वर्ग तथा पाताल लोक की भद्रा शुभ फल प्रदान करती है । अतः रक्षाबंधन उपाकर्म 11 अगस्त 2022 दिन गुरु वार 27 प्रविष्टे श्रावण को ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जायेगा।