पहली बार तीन शंकराचार्यों की मौजूदगी में होगा महासम्मेलन जोशीमठ में (Jyotirmath Shankaracharya)
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य बनने पर नगर में भव्य महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। 17 अक्तूबर को ज्योतिर्मठ में होने वाले सम्मेलन में तीन मठों के शंकराचार्य मौजूद रहेंगे।
shankaracharya jyotirmath joshimath
बुधवार को ज्योतिर्मठ में मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने बताया कि महासम्मेलन रविग्राम के जेपी मैदान में होगा जिसमें ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, द्वारका पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज और श्रृंगेरी के शंकराचार्य विधुशेखर भारती महाराज शामिल होंगे। 15 अक्तूबर को तीनों शंकराचार्य बदरीकाश्रम पहुंचेंगे। 16 को केदारनाथ दर्शन के बाद ज्योतिर्मठ आएंगे। 17 अक्तूबर को जोशीमठ नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें ढोल दमाऊं, वेदपाठी, आचार्य आदि शामिल होंगे। शोभा यात्रा रविग्राम स्थित जेपी मैदान में पहुंचेगी और जहां महासम्मेलन आयोजित होगा।
shankaracharya in jyotirmath
महासम्मेलन में गढ़वाल के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की ओर से गणेश वंदना, जागर व गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। नंदा सती मांगल गीतों की प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम में विश्व धरोहर रम्माण की भी प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के ब्रह्मलीन होने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य बनाए गए है। इसी उपलक्ष्य में यह महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू, प्रबंधक विष्णु प्रियानंद ब्रह्मचारी, साध्वी पूर्णंबा, आनंद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।